हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार पथरी। एसएसपी ने जमीन का फर्जी बैनामा करने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। एक महिला के जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा दूसरे के नाम करने का आरोप पिडीता के पुत्र ने लगाया था। एसएसपी को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। गांव धनपुरा निवासी जाहिद पुत्र कालू हसन ने एसएसपी को पत्र लिखकर बताया कि गांव मुस्तफाबाद पदार्था में उनकी जमीन उसकी माता खातून के नाम है। आरोप लगाया कि उनके जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा दूसरे के नाम करा दिया गया। थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।