हेल्पलाइन में सुनवाई पर पहुंचे महिला को पीटा।




हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                  हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली से सटे महिला हेल्पलाइन कार्यालय में सुनवाई पर पहुंची एक महिला की ससुराल पक्ष ने बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट कर ससुराल पक्ष मौके से भाग निकला। पिटाई के दौरान महिला बेहोश हो गई। पीड़िता के भाई की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिडकुल क्षेत्र के गणेश विहार की रहने वाली आयुषी सिंघल की शादी वर्ष 2016 मैं कच्ची सड़क इंदिरा नगर जिला मुजफ्फरनगर यूपी निवासी दीपक अग्रवाल से हुई थी। आरोप है की शादी के बाद ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने लगे थे। कुछ समय पूर्व मायके में आकर रह रही विवाहिता ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत की थी शिकायत की सुनवाई के चलते वह शनिवार को हेल्पलाइन कार्यालय पहुंचे थी। सुनवाई पर उसका पति दीपक अग्रवाल, परिजन हिमांशु, पंकज गोयल, अक्षय मित्तल, और नरोत्तमदास भी पहुंचे थे। इस दौरान महिला पास में बने शौचालय मैं गई थी। जहां से वापस लौटते समय पति एवं ससुरालियों ने उसे घेर कर पीटा। और इतना मारा कि वह बेहोश होकर गिर पड़ी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।