हरिद्वार में सीएनजी बसें, ऑटो संचालन की अनिवार्यता जल्द।



उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।

 

देहरादून। राजधानी के अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश की सड़कों पर जल्द सीएनजी आधारित सिटी बसें और ऑटो चलते नजर आएंगे। परिवहन विभाग ने इसका विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर लिया है। योजना के पहले चरण में हरिद्वार में सीएनजी आधारित सिटी बसें और ऑटो संचालित किए जाएंगे। अगले चरण में दून व ऋषिकेश से संचालित होगा। आरटीओ डीसी पठोई ने बताया कि हरिद्वार में सीएनजी की आपूर्ति शुरू हो गई है। ऐसे में वहां अब सीएनजी आधारित वसो व ऑटो संचालकों की अनिवार्यता लागू की जा रही है। अगले चरण में दून व ऋषिकेश में सी एन जी आधारित सिटी बसों के संचालन पर फोकस किया जाएगा। प्रयास रहेगा कि अगले 6 महीने के भीतर इन तीनों शहरों में सीएनजी आधारित सिटी बसों व ऑटो का संचालन सुनिश्चित कराया जाए। उसके बाद डीजल व पेट्रोल से संचालित वाहन चरणबद्ध तरीके से सड़कों से पटाया जाएंगे। बता दें कि एनजीटी की ओर से सिटी बसों के संचालन के साथ ही 10 साल से अधिक पुराने वाहनों को सड़कों से बाहर करने के स्पष्ट निर्देश हैं। ऐसे में परिवहन विभाग एनजीटी के आदेशों को लागू कराने को तेजी से काम कर रहा है।