हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट। उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार के लालढांग गाँव में लगभग एक महीने से नहरों में पानी बंद होने के कारण कूड़ा जमा होने लगा है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के घरों का पानी भी नालियों से होता हुआ नहरों में एकत्रित हो रहा है। इससे नहरें गंदे नालों में तब्दील हो गई हैं। नहरों में गंदगी को देखते हुए संक्रमण रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। वहीं नहरों में पानी न होने के कारण किसानों को सिंचाई का संकट पैदा हो गया है। सिंचाई विभाग के जेई श्री विशाल रावत ने यह भी बताया है कि जे.सी.बी.की व्यवस्था न होने के कारण नहरों में पानी चढ़ाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।
हरिद्वार में लालढांग की नहरें गंदे नालों में हो रही है तब्दील।