हरकीपौड़ी क्षेत्र का होगा कायाकल्प।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।                   


उत्तराखण्ड हरिद्वार। गंगा सभा ने ब्रह्मकुंड पर गंगा घाटों का नवनिर्माण कराया। घाटों का सौन्दर्यीकरण कराने के साथ श्री गंगा सभा आरती स्थल को और भी अधिक सुसज्जित करने का प्रयास कर रही है। मुख्य आरती स्थल पर जहाँ सुबह शाम आरती के समय माँ गंगा की प्रतिमा रखी जाती है। उस घाट पर पत्थर लगाने के साथ चांदी की परत से कोटिंग कराई जाएगी। श्री गंगा सभा का प्रयास है कि शाम के समय होने वाली आरती को भव्य तरीके से लोगों तक लाइव पहुंचाया जा सके।


इसके लिए ब्रह्मकुंड के पास राज्य के संस्कृति विभाग के सहयोग से एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई। जिससे लोग दूर से भी गंगा आरती के दर्शन कर सकें। इसके अलावा श्री गंगा सभा की ओर से भी एक बड़ी स्क्रीन हरकीपौड़ी क्षेत्र में लगाई जा रही है। इन दोनों स्क्रीन पर गंगा आरती का भव्य प्रसारण कराया जाएगा।महाकुंभ मेला प्रसासन ने भी श्री गंगा सभा को अपनी ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।   हरिद्वार की खबरों के लिए क्लिक करें:   www.vijaydoot.com