हजारों की आबादी पानी को तरसी।




हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।               


 

हरिद्वार।  जल संस्थान के जलापूर्ति के 3 ट्यूबवेलों  कि 4 दिन से मोटर फुंकी हुई है।टयुबवेलो की मोटर ठीक नहीं होने से उत्तरी हरिद्वार के कई क्षेत्रों की हजारों की आबादी पानी के लिए तरस रही है। परेशान लोग जल संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। शिवरात्रि के दिन तीन टयुबवेलो3,40और50 नंबर ट्यूबवेल की मोटरे फुक गई थी। पंतदीप मैं 50 नंबर का ट्यूबवेल का मोटर फुकने से सबसे अधिक भीमगोडा ने बस्ती का क्षेत्र प्रभावित है। ऊंचाई वाला क्षेत्र होने के कारण नई बस्ती मैं समस्या अधिक है। पार्षद कैलाश चंद्र भट ने जल संस्थान पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से हजारों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद महावीर वशिष्ठ, अनिल वशिष्ठ ने बताया कि खड़खड़ी क्षेत्र में भी पानी नहीं आ रहा है। भाजपा नेता बृजभूषण विद्यार्थी ने बताया कि उनके क्षेत्र में भी पानी नहीं आ रहा है। भूपतवाला क्षेत्र में पीपल वाली गली, शिव नगर, रानी गली, चोपड़ा भवन आदि कॉलोनियों व मोहल्लों में कई दिन से पानी नहीं आ रहा है।।

सतीश चंद शर्मा, राजेश पुरी, धर्मेंद्र पुरी, किशन पुरी, सोम, विदित रस्तोगी आदि ने जल संस्थान की लापरवाही पर नाराजगी जताई। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता राकेश बमराडा ने बताया कि ट्यूब बेलो की मोटर की मरम्मत की जा रही है।