हादसे में विधायक का बेटा घायल और ज्वेलर्स की मौत।



       हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                  हरिद्वार। हरिद्वार से रुड़की जा रही एक कार पतंजलि योगपीठ के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। भाजपा विधायक मुन्नी देवी के बेटे समेत दो युवक घायल हो गए। ज्वेलर्स की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। यह घटना शुक्रवार रात 1:30 बजे की है। एस ओ गोविंद कुमार ने बताया कि ज्वेलर्स लोकेश 40 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी कर्ण प्रयाग अपने दोस्तों के साथ दिल्ली जा रहा था। जैसे ही उनकी कार पतंजलि योगपीठ के पास पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार ने कई पलटी खाई। दुर्घटनास्थल पर ही ज्वेलर्स लोकेश की मृत्यु हो गई। सूचना पाकर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। एस ओ गोविंद कुमार ने बताया कि थराली से भाजपा विधायक मुन्नी देवी के बेटे जिला पंचायत सदस्य गणेश शाह और उसके दोस्त सुमित कुमार पुत्र राजेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि ज्वेलर्स लोकेश मूल रूप से ब्रह्मपुरी मेरठ का रहने वाला था।