हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट । उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर क्षेत्र पीठ बाजार में दो समुदाय के बीच हुए बवाल के आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये। आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस टीमें पूरी तरह से जुटी हुई हैं। इधर एहतियात के तौर पर पी.ए. सी. पुलिस फोर्स भी पीठ बाजार में तैनात रही। मंगलवार की देर रात में पतंगबाजी को लेकर दो समुदाय के किशोरों के बीच में विवाद हो गया था। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी। कि किशोरों के समर्थन में उनके समुदाय के लोग उतर आये। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई। और खुलकर पत्थरबाजी भी की गयी। और क ई चौपहिया वाहनों के इस बवाल में शीशे भी टूट गये। सूचना के मिलने पर पहुंची पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद स्थिति को संभाला। तनाव को मद्देनजर रखते हुए मौके पर पी.ए. सी.पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। पीठ बाजार स्थित निवासी उद्दयोगपति श्री विनित धीमान जी ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप था कि पथराव कर उनकी कार के शीशे तोड़े गए। सी.सी.टी.वी.कैमरों की फुटेज के आधार पर ज्वालापुर पुलिस ने बवाल में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस टीम जब उनके घर पर पहुंची तो वो सब घर पर नहीं मिले। सी.ओ.सिटी श्री अभय प्रताप सिंह जी ने यह भी बताया है। कि आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का भी दावा किया है।
घर छोड़कर फरार हुए बलवाई।