एम.एन.ए.को निरीक्षण में मिली गंदगी।आकांक्षा संस्था पर लगाया दो लाख रुपये का जुर्माना।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार में आकांक्षा संस्था को गंगा घाटों की सफाई न करना भारी पड़ गया। निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर सहायक नगर आयुक्त एम.एन.ए.ने आकांक्षा संस्था पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही दो पार्किंग ठेकेदारों पर भी पांच पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। बुधवार को सहायक नगर आयुक्त श्री उत्तम सिंह नेगी जी ने शहर में सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब वे गंगा घाटों पर पहुंचे। तो वहाँ जगह जगह गंदगी के ढेर पाये गए। गंगा घाटों की सफाई न होने के लिए आकांक्षा संस्था को जिम्मेदार माना गया। एवं अनुबंध की शर्तें पूरी न करने पर दो लाख रुपये का अर्थदण्ड लगाया। नगर आयुक्त ने सभी निरीक्षकों को अपने अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले घाटों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रोडीबेलवाला एवं पंत द्वीप  पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया। पार्किंग में जगह जगह कूड़ा फैला पाये जाने पर पांच पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। रोड़ीबेलवाला पार्किंग के ठेकेदार ने नकद जुर्माना जमा नहीं किया। उन्होंने यह भी बताया है कि यदि दो दिन के अन्दर धनराशि जमा नहीं की गई तो उन पर 10 प्रतिशत सरचार्ज सहित यह राशि भू राजस्व की भांति वसूल की जाएगी। इस मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षक विकास एवं मनोज आदि शामिल रहे।