एक कदम नई पहल की ओर ...

अलीगढ़ से सौरभ पाठक की रिपोर्ट।                   


इगलास: क्षेत्र के गांव सिमरधरी में स्थित वैद्य पं0 बाबूराम पाठक सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल द्वारा मेधावी छात्र - छात्राओं को प्रोत्साहित करने, प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने व गरीब मेधावी विद्यार्थी के शिक्षा बोझ को कम करने के साथ- साथ प्रतिभाओं को उजागर करने की दिशा में एक नई पहल शुरु की गयी है। स्कूल द्वारा मेधावी विद्यार्थीयों को प्रोत्साहन देने के लिए एक योजना का शुभारम्भ किया गया। इस योजना का नाम वैद्य पं0 बाबूराम पाठक प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के छात्र छात्राओं की परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी क्रमशः 100 फीसदी, 70 फीसदी, 50 फीसदी तक शिक्षण शुल्क मुक्त रहेंगे। इस योजना से प्रतिवर्ष कुल 15 छात्र छात्राएँ लाभान्वित होंगे। इस योजना में 15 फरवरी से 15 मार्च तक पंजीकरण कराया जा सकता है। परीक्षा 21 मार्च को एवं परीक्षा परीणाम 31 मार्च को घोषित किया जायेगा।
वैद्य पं0 बाबूराम पाठक प्रोत्साहन योजना का शुभारम्भ स्कूल के वर्ष उत्सव के मौके पर किया गया। इस योजना का विमोचन वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलामंत्री पवन भीलवाला, कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे श्री बनीसिंह महाविद्यालय, प्रबंधक चौ0 देवेन्द्र सिंह, व विशिष्ट अतिथि आशीष अग्रवाल महावीर तीर्थंकर विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया।
इस मौके पर प्रबंध समिति से डा0 काली चरण पाठक, धीरी सिंह, संजय शर्मा, मनोज शर्मा, शैलेन्द्र पाठक जनशिक्षा परिषद अली0 के जिलाध्यक्ष विनय भारद्वाज, विद्या मन्दिर प्रधानाचार्य अनिल दीक्षित, प्रधानाचार्य योगेन्द्र सिंह, तहसील प्रचारक चन्दशेखर, खण्ड कार्यवाह रविन्द्र कुमार, महेश शर्मा, ओ0पी0 सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह, आकाश शर्मा, विपिन शर्मा, शिक्षक सुनील शर्मा, सोनल अग्रवाल, निशा शर्मा, विद्यार्थी एवं अभिभावक सहित क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।         अलीगढ़ की खबरों के लिए क्लिक करें:       www.vijaydoot.com