देहरादून उत्तराखंड से गंगेश कुमार की रिपोर्ट
देहरादून। प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था, बेसहारा, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन से ₹200 का इजाफा कर दिया है। उन्हें बढ़ोतरी का लाभ 1 जनवरी 2020 से मिलेगा। इस संबंध में सचिव समाज कल्याण एल फैनई ने आदेश जारी किए हैं। अब इन पेंशनरों को हर महीने ₹1200 मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह घोषणा की थी।उनकी घोषणा के बाद समाज कल्याण विभाग ने पेंशन बढ़ोतरी का प्रस्ताव बना कर वित्त विभाग भेजा था। समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने वित्त विभाग से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की जानकारी दी थी। इस संबंध में विभाग की ओर से पेंशन बढ़ोतरी का आदेश भी जारी हो गया है।