हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
उत्तराखण्ड- हरिद्वार। हरिद्वार में सोमवार एवं मंगलवार को बाहरी प्रदेशों से कांंवड़िये भारी संख्या में जल लेने हरिद्वार पहुंचे। शहर के अन्दर जाम लगने की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने डाक कांवड़ वाहनों को शहर से बाहर पार्क कराया। मंगलवार को बरेली, मुरादाबाद एवं बिजनौर आदि जिलों की डाक कांवड़ वाहनों को चंडी द्वीप क्षेत्र में पार्क कराया गया। हरियाणा से आ रही डाक कांवड़ को बैरागी कैंप में पार्क कराया गया। कांवड़िये भारी संख्या में चंडीघाट में निर्मित नमामि गंगे के घाट से गंगा जल भर रहे हैं। शहर के अन्दर हाईवे चौड़ीकरण, बिजली लाइनों को भूमिगत करने एवं रसोई गैस पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है। ऐसे में यदि वाहनों को अन्दर आने दिया होता। तो यातायात व्यवस्था पटरी से उतर जाती।