चोरी के 20 पाइप किये बरामद।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।        उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार अमृत योजना के पाइप चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने २० पाइप बरामद किये। जिनकी कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी जी ने यह भी बताया है। कि उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र से पाइप चोरी हुए थे। इस संबंध में श्री मोहित वर्मा निवासी कस्बा रजपुरा गन्नौर जिला संभल यू.पी.ने मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ दिन पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके कब्जे से कुछ पाइप बरामद हुए थे। उन्होंने यह भी बताया है। कि एक आरोपी दिनेश पुत्र राम नरेश निवासी मछली शहर जिला जौनपुर को गाजियाबाद पुलिस ने चोरी के पाइप के साथ पकड़ लिया था। आरोपी को वारंट बी पर हरिद्वार जेल लाया गया था। फिर उसे कोर्ट से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर बमहेटा गाजियाबाद से २० पाइप बरामद किये गए। एस.एस.आई. श्री जगमोहन जी ने यह भी बताया है। कि रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को कोर्ट में दाखिल कर दिया गया।