चार्ज संभालते ही एक्शन में आए जिलाधिकारी।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट ।                हरिद्वार। हरिद्वार के नये डी.एम.साहब श्री सी रविशंकर जी ने शनिवार को डी.एम. के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री रविशंकर जी चार्ज संभालते ही एक्शन में नजर आए। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांगों के लिए लिफ्ट लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए अफसरों को एस्टीमेट तैयार करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने शहर में ट्रैफिक के हालात का भी जायजा लिया। डी.एम.साहब ने सबसे पहले रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करने के बाद मंनसा  देवी मंदिर पहुंचे। यहाँ पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं कोभी देखा। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से यहाँ बनाये गए सेंटर कोभी देखा। इसके बाद उन्होंने हरकीपौड़ी क्षेत्र में पहुँच कर वहां काभी जायजा लिया। शहर में ट्रैफिक जाम के हालात को देखते हुए। उन्होंने इस संबंध में पुलिस विभाग के अफसरों के साथ जल्द ही बैठक के लिए कहा। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष श्री प्रदीप झा एवं महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ आदि ने उनका स्वागत किया।