बिजली की भूमिगत लाइनों को लेकर मेन बाजार में रुका काम।

हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।                    उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार के मेन बाजारों में बिजली की लाइनों को भूमिगत करने काम रुक गया है। फिलहाल बाजारों को छोड़कर हरकीपौड़ी क्षेत्र में नाई घाट से लेकर गऊ घाट तक भूमिगत केबिल डालने का  कार्य शुरू कर दिया है। उर्जा निगम ने 15 दिन पूर्व भल्ला रोड़ से मेन बाजार विष्णु घाट, राम घाट से लेकर मोती बाजार एवं बड़ा बाजार में काम करने की कोशिश की थी। लेकिन भल्ला रोड़ पर ही व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने काम रोक दिया था। व्यापारियों ने बाज़ार में भूमिगत केबिल डालने, जंक्शन बॉक्स एवं पैनल बॉक्स  बनाने को लेकर जो समस्या बताई गई। उसका समाधान उर्जा निगम के साथ कार्यदायी कंपनी के इंजीनियर भी खोज नहीं पाए। अब बाजार में भूमिगत केबिल को सुरक्षित करने के लिए। टेक्निकल एक्सपर्ट की भी राय ली जा रही है। उर्जा निगम के अधीक्षण अभियन्ता श्री एम.एल.टम्टा जी ने यह भी बताया है। कि सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। भूमिगत केबिल तो डाली जानी है। लेकिन लोगों की आशंकाओं का निदान भी किया जाना आवश्यक है। इस लिए बाजार के जिन क्षेत्रों में ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। उन क्षेत्रों में काम शुरू करा दिया गया है।