भारतीय जनता पार्टी पार्षद के खिलाफ गाय चोरी की शिकायत।   

हरिद्वार से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।                                  हरिद्वार उत्तराखंड। हरिद्वार गाय पकड़ने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद के खिलाफ नगर कोतवाली क्षेत्र की एक चौकी में शिकायत आई है। चौकी प्रभारी ने गुरुवार को दोनों पक्ष को चौकी बुलाया है।गाय मालिक ने आरोप लगाया है।कि पार्षद ने गाय पकड़ कर अपने घर बांध ली है।उधर पार्षद ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने गाय किसी अन्य व्यक्ति से खरीदी है लाल जी वाला निवासी शमशाद पुत्र शफीक ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी गाय बीते दिनों से नहीं मिल रही है किसी ने उनको बताया कि गाय भाजपा के पार्षद के यहां है गुज्जर शिकायत लेकर सीधा है। एसएसपी सेंथिलअवूदई  कृष्णराज एस के कार्यालय पहुंचा। जहां से उसे नगर कोतवाली क्षेत्र की चौकी भेज दिया गया बताया जा रहा ह। कि पार्षद को किसी अन्य व्यक्ति ने  अन्य व्यक्ति ने गाय बेची है। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष  को चौकी में बुलाया है।