बैरागी कैंप और चंडी घाट पहुंचे लक्कड़ बस्ती से हटाये लोग।


हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।                 उत्तराखंड हरिद्वार। हाइवे के किनारे दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग से चंडी घाट पुल तक आस्था पथ बनाने के लिए हटाए गए लक्कड़ बस्ती के लोगों ने बैरागी कैंप और चंडी घाट की और डेरा डाल दिया है। महाकुम्भ योजना 2021 में पं.दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग से लेकर चंडी घाट चौंक तक आस्था पथ का निर्माण किया जाना है। सिंचाई विभाग की इस योजना पर जल्दी कार्य शुरू होना है। आस्था पथ की सबसे बड़ी बाधा कई वर्षों से गंगा किनारे पर आबाद लक्कड़ बस्ती को खाली करा लिया गया है। आनंद वन समाधि के पास अवैध रूप से घाट पर बना एक मंदिर अभी तक नहीं हटाया गया है। लक्कड़ बस्ती के लोग उजाड़ी बस्ती से अपना अपना सामान उठाकर नये ठिकाने के लिए ले जा रहे हैं। अस्सी के दशक में गंगा पर चंडी घाट पुल के निर्माण में आये मजदूरी करने के लिए आये मजदूर गंगा किनारे झोपडी़ डालकर रहने लगे थे। जंगल से लकड़ी लाकर और मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा करने लगे थे। पुल का कार्य खत्म होने के बाद भी ये मजदूर यहीं के होकर रह गए।