बाइक को टक्कर मार हाईवे पर धधक उठा सिलेंडरों से भरा ट्रक। 

हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                            


हरिद्वार। बहादराबाद बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रसोई गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक में आग लग गई और वह धू-धू करके जल गया। गनीमत रही कि पिछे लादे सिलेंडरों तक आग पहुंचने से पहले दमकल कर्मचारियों ने उस पर काबू पा लिया। बुधवार को लंढोरा स्थित भारत पेट्रोलियम के प्लांट से रसोई गैस के सिलेंडरों से भरा ट्रक लेकर हरिद्वार के लिए चला था। सुबह करीब 9:30 बजे हाईवे पर ट्रक के आगे चल रही बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। और बाइक सवार ट्रक के नीचे आ    ‌‌ गए। बाइक पर 2 आदमी सवार थे। जिनके नाम सुरेंद्र पुत्र जयपाल निवासी जींद, हरियाणा हाल निवासी रुड़की। उनके ट्रक के नीचे आते ही अफरा तफरी मच गई। सूचना पर शांतरशाह चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक सवारों को ट्रक के नीचे से निकाला। और अस्पताल भिजवाया। इतने में ही मोटरसाइकिल की टंकी फट गई और उसमें आग लग गई। बाइक के बाद में ट्रक में आग लग गई। पुलिस की सूचना पर सिडकुल स्थित अग्निशमन केंद्र के कर्मचारी दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस दौरान बहादराबाद के थाना अध्यक्ष गोविंद कुमार, चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर आदि मौजूद रहे। पुलिस ने बताया की चालक ट्रक छोड़कर भाग गया है। बाइक सवारों को कम चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।