हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार में कल मंगलवार शाम को अचानक मौसम का मिज़ाज बिगड़ने के कारण बादलों के बीच तेज गर्जना के साथ शहरों एवं देहातों में जमकर बारिश हुई। बारिश के साथ पड़े ओलों से शहरों की सड़कों ने सफेद चादर का रुप ले लिया। इसके साथ साथ देहातों में गेहूं एवं सरसों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। तेज ओलों के चलते लोगों को अपने वाहनों को सड़क के किनारों पर छोड़कर दुकानों की शरण लेनी पड़ी। पहले तेज गर्जनाओं के साथ काफी तेज गति से बिजली चमकती रही। इसके बाद देखते ही देखते काफी तेज गति से बारिश होने लगी। बारिश की गति तेज होने के कारण लोगों को संभलने का मौका तक न मिला। बारिश के साथ ओलावृष्टि को देखकर लोग सहम गये। लगभग साढ़े आठ बजे से लेकर देर रात्रि तक तेज बारिश होने के कारण भगत सिंह चौंक, चंद्राचार्य चौंक, ब्रह्मपुरी,ज्वालापुर, एवं कनखल में जल भराव हो गया। दूसरी ओर देहातों में तेज हवा और ओलावृष्टि होने के कारण गेहूं, सरसों, के साथ साथ दलहन की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा।