हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए।अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की।गाँव खुब्बनपुर, सिसौना,मक्खनपुर एवं चौली गाँव निवासी सूरज सिंह,राजेश कुमारी, सोनी कुमार एवं सहीराम आदि ने जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर जी को पत्र भेजकर यह बताया है। कि कुछ लोग रात्रि के समय सोलानी नदी में अवैध खनन कर रहे हैं। वहीं गाँव के बीच रास्तों से खनन के वाहनों को ले जाया जाता है। इस कारण क्षेत्र की सड़कें भी टूट गई हैं। गाँव वासियों ने जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की।