अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे हमलों को रोके सरकार।



हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।               

हरिद्वार। बहुजन क्रांति मोर्चा ने कानपुर में भीम जागरण करने वाले अनुसूचित जाति समाज के लोगों पर दबंगों के हमले की निंदा की है। मोर्चा का कहना है कि राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करके न्याय दिलाना चाहिए। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने कहा कि कानपुर जनपद के मंगटा गांव में दलितों द्वारा भीम जागरण किए जाने पर दबंगों ने हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। राजस्थान के नागौर में दलित युवकों ने अमानवीय जघन्य अत्याचार किया है। इन घटनाओं को लेकर पूरे अनुसूचित जाति समाज में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एससी, एसटी, ओबीसी के प्रमोशन में आरक्षण का विरोध किया जा रहा है। अपना हक मांगने की बजाय वंचित और पिछड़ों का हक छीनने की कोशिशो का संगठित होकर विरोध किया जाएगा। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के प्रदेश संयोजक विजय सिंह पाल ने कहा कि हजारों वर्ष तक अन्याय व शोषण का शिकार रहे अनुसूचित जाति वर्ग के खिलाफ अन्याय अत्याचार की घटनाएं अभी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मौके पर भान पाल सिंह, राजेंद्र श्रमिक, रीता गौतम आदि मौजूद रहे।