हरिद्वार।शासन ने साफ कर दिया है कि अब कुंभ कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य सचिव अब खुद सीसीटीवी कैमरे सॉफ्टवेयर से कुंभ कार्यों की निगरानी करेंगे। ऐसे में गलती पाये जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। बीते जनवरी माह में थर्ड पार्टी जहाज में कुंभ कार्यों में घटिया निर्माण का खुलासा हुआ था। मुख्य सचिव ने हाई लेवल बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्माण की खराब गुणवत्ता को लेकर कड़ी फटकार लगाई थी। साथ ही कुंभ कार्यों की धीमी कार्य प्रगति को लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी। इसके बाद उत्तराखंड सिंचाई विभाग के 3 बड़े अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई हुई थी लेकिन इसके बाद भी कार्यों की प्रगति में कुछ खास सुधार नहीं दिखा। ऐसे में गुणवत्ता के साथ कार्यों को समय से पूरा करने के लिए मुख्य सचिव ने स्वयं मोर्चा संभाला है। अब हाई लेवल मीटिंग हो रही है तो बड़े अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ पाएंगे, अगर कार्य में खामी पाई जाती है।