अब 8 मार्च से ऋषिकेश से संचालित होंगी ट्रेनें।




हरिद्वार (उत्तराखंड) से गंगेश कुमार की रिपोर्ट।


हरिद्वार- ऋषिकेश से चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों के फिर से संचालित होने के लिए इस रूट के यात्रियों को 18 दिन और इंतजार करना पड़ेगा। यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के चलते इस रूट पर पहले 19 फरवरी तक ब्लॉक लिया गया था लेकिन अब रेल विकास निगम लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुरोध पर ब्लॉक की अवधि 18 दिन और बढ़ा दी गई है।इससे रूट पर ट्रेनों के संचालन के लिए यात्रियों को 8 मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा। हरिद्वार- ऋषिकेश रेलखंड यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड की ओर से कराया जा रहा है।इसके क्रम में 19 फरवरी तक इस रूट पर ऋषिकेश से चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों का संचालन ब्लॉक के चलते ठप था।लेकिन अब रेल विकास निगम लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर की मांग पर ब्लॉक की अवधि 18 दिन और रेल प्रशासन ने बढ़ा दी है।इससे इस रूट पर संचालित 5 जोड़ी ट्रेनों ऋषिकेश से हेमकुंड एक्सप्रेस, बाड़मेर ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर बांदीकुई आदि में सफर को इंतजार करना पड़ेगा।हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि रेल विकास निगम लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुरोध पर मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ने ब्लॉक अवधि बढ़ा दी है। वीरभद्र न्यू ऋषिकेश स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के चलते 4 दिसंबर से 3 फरवरी तक 62 दिन ब्लॉक लिया  गया था जिसे बाद में बढ़ाकर 19 फरवरी तक कर दिया गया था।अब 18 दिन और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।