अलीगढ़ से सौरभ पाठक की रिपोर्ट।
इगलास: यूनिवर्सल काॅलेज इगलास द्वारा आयोजित इन्टरस्कूल क्विज कम्पटीशन जूनियर विंग का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया। यह जानकारी यूनिवर्सल काॅलेज के प्रधानाचार्य बी0 डी0 शर्मा ने दी और बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 8 स्तर पर प्रथम स्थान आयुष अग्रवाल,माउंट लिटेराजी स्कूल, मथुरा। द्वितीय स्थान मुक्ति शर्मा यूनिवर्सल काॅलेज, तृतीय स्थान कार्तिक शर्मा, बी0एल0एस0, हाथरस ने प्राप्त किया।
कक्षा 7 में प्रथम स्थान दीप्ती शर्मा यूनिवर्सल स्कूल। द्वितीय स्थान लोकेन्द्र सिंह, यूनिवर्सल स्कूल। तृतीय स्थान गौरव दीक्षित, डी0एल0पी स्कूल मुरसान ने प्राप्त किया।
वहीं कक्षा 6 में प्रथम स्थान अभय सिंह, रामानुजम कोटा क्लासेज, इगलास। द्वितीय स्थान धैर्य कुमार तिवारी, बी0एल0एस0 हाथरस। तृतीय स्थान आदित्य राघव यूनिवर्सल स्कूल इगलास ने प्राप्त किया।
प्रथम स्थान पाने वाले अभ्यर्थी को साईकिल, द्वितीस स्थान पर टेबलेट व तृतीय स्थान पर स्मार्ट वार्च से आगामी 8 फरवरी को यूनिवर्सल स्कूल इगलास में प्रातः पुरस्कृत किया जायेगा।