34 करोड़ रुपये से होगा गंगा घाटों का जीर्णोद्धार।



हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।


उत्तराखण्ड हरिद्वार। हरिद्वार के हरकीपौड़ी एवं रोडीबेलवाला क्षेत्र में गंगा घाटों का 34 करोड़ रुपये से जीर्णोद्धार होगा। इस कार्य को सिंचाई विभाग से लेकर उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम को दे दिया गया। पहले इस कार्य को सिंचाई विभाग ने कराना था। लेकिन महाकुंभ योजना के नये घाटों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान न रखने पर विभाग से यह कार्य वापस ले लिया गया। उच्चस्तर निर्णय लिए जाने के अनुसार हरकीपौड़ी क्षेत्र के घाटों का जीर्णोद्धार का कार्य निर्माण निगम के द्वारा कराया जाएगा। यह कार्य नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत होना है। निर्माण निगम ने हरकीपौड़ी, मालवीय द्वीप,घाट अस्थि विसर्जन घाट से लेकर रोडीबेलवाला पार्क क्षेत्र के सभी घाटों के जीर्णोद्धार की 34 करोड़ रुपये की रकम डी.पी.आर.एन.एम.सी.जी.को भेज दी है। एवं उसकी सैद्धांतिक स्वीकृति निर्माण निगम को मिल चुकी है। यू.पी.डी.सी.सी.के अधिक्षण अभियन्ता संजीव जैन जी ने यह भी बताया है। कि सिंचाई विभाग को पत्र भेज कर इन कार्यों के संबंध में अवगत करा दिया गया। नमामि गंगे कार्यक्रम में यह कार्य होने के साथ साथ एन.एम.सी.जी.की सैद्धांतिक स्वीकृति के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन कार्यों में स्नान घाटों की क्षतिग्रस्त सीढियाँ एवं फर्श की मरम्मत,पांच प्रवेश द्वारों का निर्माण, वाटर स्पाउट,चेंजिंग रुम,एस.एस.बैंच, डस्टबिन,रेलिंग आदि शामिल हैं।