हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार रुड़की। रिजर्व बैंक में नकली नोटों के पहुंचने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रुड़की के आईडीबीआई बैंक मैनेजर के खिलाफ कोतवाली गंग नहर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आईडीबीआई बैंक के चीफ ब्रांच मैनेजर रानीपुर हरिद्वार की ओर से एसएसपी हरिद्वार को रुड़की आईडीबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर के खिलाफ 2000 का एक नकली नोट जमा कराने की तहरीर दी गई थी। चीफ ब्रांच मैनेजर ने बड़ी मात्रा में मुद्रा रिजर्व बैंक को भेजी थी। जांच में रुड़की आईडीबीआई के बंडल मैं 2000 का एक नोट नकली पाया गया। इस आधार पर कोतवाली गंगनहर में मुकदमा कराया गया। कोतवाली प्रभारी गंग नहर राजेश साहनी बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है