बिजनौर। युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बेरोजगारी रजिस्टर (एन0आर0यू0) बनाने की मांग की गयी। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एड0 ने कहा की केन्द्र की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले सालाना दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। उल्टा केन्द्र की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद लोगों को बेरोजगार करने का काम किया है। नोटबंदी, जीएसटी ने लोगों के कारोबार ठप्प कर दिये हैं। मोदी जी से हम पूछना चाहते हैं कि मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं से कितने युवाओं को रोजगार मिले। हमारे देश के प्रधानमंत्री अपने मन की बात में सिर्फ इधर-उधर की बात करते हैं। देश की जनता ने आपको सत्ता इसलिये नही दी थी की आप आपने मन की बात जनता को सुनाते रहे बल्कि इसलिये दी थी की आप जनता के मन की बात को सुनें। हमारे देश के युवाओं को उनकी काबिलियत के अनुसार नौकरी की आवश्यकता है। जो की भाजपा सरकार देने में नाकाम है। जब युवाओं को उनकी काबिलियत के अनुसार नौकरी मिलेगी तभी देश तरक्की करेगा। देश के युवाओं को अब समझ आ गया हैं कि भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी कर सकती है और कुछ नहीं । युवाओं का रुझान कांग्रेस की ओर बढ,कता जा रहा है। करोडों युवाओ ने देखा था एक सपना, पढाई के बाद मिलेगा अच्छा रोजगार, न आये अच्छे दिन न हुआ सपना साकार। युवा कांगेस कार्यकर्ताओं ने अपील की । कि जो भी युवा बेरोजगारी रजिस्टर (एन0आर0यू0) बनाये जाने के समर्थन मेंबिजनौर। युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा बेराजगारी रजिस्टर (एन0आर0यू0) बनाने की मांग की गयी। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एड0 ने कहा की केन्द्र की भाजपा सरकार ने सत्ता मे आने से पहले सालाना दो करोड रोजगार देने का वादा किया था। उल्टा केन्द्र की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद लोगों को बेरोजगार करने का काम किया है। नोटबंदी, जीएसटी ने लोगों के कारोबार ठप्प कर दिये हैं। मोदी जी से हम पूछना चाहते हैं कि मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं से कितने युवाओं को रोजगार मिला। हमारे देश के प्रधानमंत्री अपने मन की बात में सिर्फ इधर-उधर की बात करते हैं। देश की जनता ने आपको सत्ता इसलिये नहीं दी थी कि आप अपने मन की बात जनता को सुनाते रहें, बल्कि इसलिये दी थी की आप जनता के मन की बात को सुनें। हमारे देश के युवाओं को उनकी काबिलियत के अनुसार नौकरी की आवश्यकता है जो की भाजपा सरकार देने में नाकाम है। जब युवाओं को उनकी काबिलियत के अनुसार नौकरी मिलेगी तभी देश तरक्की करेगा। देश के युवाओं को अब समझ आ गया है कि भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी कर सकती है और कुछ नहीं। युवाओं का रुझान कांग्रेस की ओर बढता जा रहा है। करोड़़ों युवाओं ने देखा था एक सपना, पढाई के बाद मिलेगा अच्छा रोजगार, न आये अच्छे दिन न हुआ सपना साकार। युवा कांगेस कार्यकर्ताओं ने अपील की है कि जो भी युवा बेरोजगारी रजिस्टर (एन0आर0यू0) बनाये जाने के समर्थन में है, वह युवा 8151994411 पर मिसकॉल दें। युवा कांग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष मौ0 फहीम एड0 की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अभिनव अग्रवाल एड0, सईद अब्दुला एड0, फाराज तनवीर एड0, फैसल अमिन एड0, विकास यादव एड0, सादीक एड0, जैद बेग एड0, जीबरान खान एड0, शाहरुख एड0, दिलशाद एड0 आदि रहे।है, वह युवा 8151994411 पर मिसकॉल दें। युवा कांग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष मौ0 फहीम एड0 की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में अभिनव अग्रवाल एड0, सईद अब्दुला एड0, फाराज तनवीर एड0, फैसल अमिन एड0, विकास यादव एड0, सादीक एड0, जैद बेग एड0, जीबरान खान एड0, शाहरुख एड0, दिलशाद एड0 आदि मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बेरोजगारी रजिस्टर (एन0आर0यू0) बनाने की मांग।