व्यापारियों ने बनाई नहाते समय युवती की अश्लील वीडियो।


उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट ‌‌।


उत्तराखंड हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यापारी को एक युवती का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जाता है आरोपी व्यापारी इससे पहले भी इसी तरह की हरकत कर चुका है। शांति विहार कॉलोनी आर्य नगर के रहने वाले एक व्यापारी के यहां एक युवती किराए पर रहती है। युवती का आरोप है। व्यापारी ने युवती की वीडियो बाथरूम में नहाते समय बना ली। जब युवती को एहसास हुआ तब उसने शोर मचाया जब तक वह युवति बाहर आई तब तक वह व्यापारी अपने कमरे में चला गया था। फिर युवती ने घटना की जानकारी अपनी दो सहेलियों को दी। तीनों युवतियों ने उसे पकड़ा और उसका मोबाइल छीन लिया। युवतियों ने जब मोबाइल खोलकर देखा तो उसमें कई अश्लील वीडियो थी। तीनों युवतियों ने आरोपी के मोबाइल से सभी अश्लील वीडियो डिलीट कर दिए। और फिर इस मामले की सूचना पुलिस को दी। एस एस आई विकास भारद्वाज ने बताया कि जिस मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाने की बात कही गई थी। उसे कब्जे में ले लिया गया है। और आरोपी पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है l