विचाराधीन कैदी की ब्रेन हैमरेज से मौत।



हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                  हरिद्वार। ब्रेन हैमरेज होने से हरिद्वार के एक विचाराधीन कैदी की दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई। दिल्ली पुलिस कैदी का पोस्टमार्टम करवा रही है। कैदी के परिजन भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। जेलर एसएम सिंह के मुताबिक शुक्रवार की सुबह विचाराधीन कैदी इखलाक (41) पुत्र अख्तर खान, निवासी मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर की तवियत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में कैदी को जिला अस्पताल ले जाया गया । वहीं से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। एम्स में हुए जांच मैं सामने आया कि कैदी को ब्रेन हैमरेज हुआ है। फिर कैदी को देहरादून जौली ग्रांट अस्पताल में भेजा गया। और उसके बाद दिल्ली एम्स ले जाया गया। दिल्ली एम्स में बेड ना मिलने पर उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घंटों के उपचार के बाद कैदी की मौत हो गई। जेलर एसएम सिंह ने बताया की कैदी पोक्सो एक्ट के तहत जेल में था और मुकदमा अभी कोर्ट में विचाराधीन है।