टी0 टी0 अंकित वासुदेव का जोरदार स्वागत।

उत्तराखंड हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                   हरिद्वार रुड़की। रेलवे स्टेशन पर भटक रही किशोरी को परिजनों से मिलाने वाले देहरादून निवासी टीटी अंकित वासुदेव को दिल्ली में सम्मानित किया गया। वर्तमान में अंकित वासुदेव हरिद्वार में तैनात हैं। शुक्रवार को उनका रुड़की रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया। 19 जुलाई को टीटी अंकित वासुदेव ने ड्यूटी के दौरान एक किशोरी को उसके परिजनों से मिलाया था। किशोरी परिजनों की डांट फटकार से नाराज होकर लखनऊ से देहरादून स्टेशन पहुंच गई थी। इसके बाद टीटी अंकित वासुदेव ने। किशोरी को परिजनों से मिलाया था। शुक्रवार को दिल्ली में अंकित वासुदेवा को अभिनंदन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।