तंत्र मंत्र द्वारा इलाज करने के नाम पर युवती का किया यौन शोषण।

उत्तराखंड हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।               हरिद्वार के उपनगरी ज्वालापुर में एक मोहल्ले की रहने वाली युवती का तंत्र मंत्र के द्वारा इलाज करने के नाम पर यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप है कि तांत्रिक ने पीड़िता के परिवार से लाखों की ठगी की। पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट ने ज्वालापुर पुलिस को एक महिला सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पीड़ित युवती ने अपने वकील श्री दिनेश वर्मा जी के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर यह बताया है कि उसकी तबियत कुछ महीनों से खराब चल रही थी। बताया जा रहा है कि उसके एक परिचित ने उसके पिता को तांत्रिक से इलाज कराने की सलाह दी। परिचित की बात पर पिता ने धनपुरा निवासी तांत्रिक फारूख से संपर्क किया। युवती के स्वास्थ्य में इलाज के बाद भी कोई सुधार नहीं आया। युवती ने काफी पूछने के बाद अपनी माँ से यह भी बताया है कि इलाज के नाम पर तांत्रिक ने उसका शारीरिक यौन शोषण किया। युवती का यह भी आरोप है। कि जब तांत्रिक से परिवार वालों ने रकम वापस मांगी। तो उसने साफ इंकार कर दिया। और तांत्रिक ने उसके घर आकर मारपीट की। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्री मति कंचन चौधरी जी ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को आरोपी फारूख,आलम नूर अली, अली हसन,और रोजीना निवासी गण धनपुरा पथरी (हरिद्वार) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।