उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र की एक युवती ने अपने पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने डीजीपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2018 में उन्नाव के एक युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति ने उसके घर वालो से दहेज मांगना शुरू कर दिया दहेज ना मिलने पर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। और उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म भी किया। आरोप है कि पति उसके प्राइवेट फोटो को खींच कर अपने दोस्तों को दिखाता था। वह पीड़िता को पूना और गोवा भी लेकर गया, वहां उसे यातनाएं दी गईं। पीड़िता का कहना है बीते साल अक्टूबर महीने से उसके पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया था। और उसके परिजनों से फोन पर गाली गलौज कर 2500000 रुपए की मांग की। मांग पूरी न करने पर तलाक देने की धमकी भी दे डाली। पीड़िता के परिवार पर दबाव बनाने के लिए आरोपी ने पीड़िता की प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। इस संबंध में पीड़िता ने बीते साल अक्टूबर माह में सप्त ऋषि चौकी पुलिस को शिकायत की थी। तब पति ने सुलह कर ली थी। उधर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी का कहना है की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप।