ऊर्जा निगम के लिए फांस बना बिजली लाइन का काम।

 हरिद्वार उत्तराखंड शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।                   बिजली की लाइनों को भूमिगत करने का काम ऊर्जा निगम की गले की फांस बनता जा रहा है।भोलागिरि रोड और विष्णु घाट बाजार में व्यापारियों ने काम रोक रखा है। इससे परेशान ऊर्जा निगम के अधिकारी अब व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। ऊर्जा निगम के अधीक्षक अभियंता एमएल टम्टा ने बताया कि अधिशासी अभियंता को व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर काम शुरू कराने को निर्देशित किया गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा व महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि अधिकारी अपनी ड्राइंग लेकर आए और बताएं कि डूब क्षेत्र में कैसे काम होगा। व्यापारियों का कहना है कि भूमिगत केबल के जंक्शन बॉक्स और आर यू एम के जो बॉक्स लगाया जा रहे हैं, उनमें बरसात में पानी व सिल्ट भर जाएगी। इसका पहले समाधान होना चाहिए। उसके बाद काम होगा। ऐसा ही अपर रोड के व्यापारियों का भी कहना है।