हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट
उत्तराखंड हरिद्वार। सिविल लाइंस बाजार में नो एंट्री पर कार रोके जाने को लेकर सचिवालय के एक अधिकारी ने महिला होमगार्ड से अभद्रता कर दी। इस पर महिला होमगार्ड ने कोतवाली पुलिस को बुला लिया मौके पर पहुंची पुलिस के सामने अधिकारी ने माफी मांगी, तब जाकर मामला शांत हुआ।सिविल लायंस बाजार में नो एंट्री के लिए बेरिया लगाया गया है । यहां महिला को होमगार्ड को वाहन रोकने के लिए तैनात किया गया है। रविवार शाम करीब 5:00 बजे सचिवालय देहरादून से एक अधिकारी कार से पहुंचे और बैरियर पार करने लगे तो महिला होमगार्ड ने उन्हें रोक दिया। आरोप है कि इस पर अधिकारी ने महिला होमगार्ड से अभद्रता की। महिला होमगार्ड ने इसकी जानकारी सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी तो एसएसआई प्रदीप कुमार मौके पर पहुंच गए उन्होंने नो एंट्री के बाबत अधिकारी से बात की साथ ही महिला होमगार्ड से अभद्रता को लेकर भी नसीहत दी। इस पर अधिकारी ने महिला होमगार्ड से माफी मांग ली। इसके बाद अधिकारी की कार को बाजार में प्रवेश दे दिया गया।