लोनिवि के आवासों के पास कटे पेड़।



हरिद्वार उत्तराखंड  से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।।        हरिद्वार। खड़खड़ी बाईपास मार्ग पर लोनिवि के आवासों के पास बाहर सड़क के हरे-भरे कई पेड़ों को काट दिया गया है। कई साल पहले हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने पर्यावरण संरक्षण और शहर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से पौधरोपण कराया था। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए थे। पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान का कहना है कि पेड़ों को चुपचाप काटकर ठिकाने लगाने वालों का उद्देश्य सड़क की ओर अतिक्रमण कर दुकान बनाना है।