पवन कुमार रस्तोगी (संवाददाता) आजमगढ़ (अतरौलिया) बता दें कि अतरौलिया विकासखंड के ग्राम सभा भदेवा मझौली में कोटेदार असगर अली व पुत्र लियाकत उर्फ खंडभान द्वारा बदसलूकी,राशन वितरण में मनमानीपूर्ण रवैया एवं राशन की कालाबाजारी करने से ग्रामीणों में आक्रोश है । ग्रामीणों का आरोप है कि प्रति यूनिट एक या दो किलो राशन काट लिया जाता है ।किसी महीने कुछ लोगों को राशन भी नहीं दिया जाता और विरोध करने पर उनको डांट कर भगा दिया जाता है , जबकि महीने के शुरुआत से उनका अंगूठा लगवा लिया जाता है और राशन का कालाबाजारी कर दिया जाता है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उचित मूल्य से अधिक रुपए भी लिए जाते हैं तथा राशन कार्ड में नाम आधार से लिंक करवाने के एवज में कई बार रुपए लेकर काम नहीं करवाया गया । उनका यह भी आरोप है कि कोटेदार ने ग्राम पंचायत भवन को अपनी दुकान बना दिया है तथा उनका कोटा पहले भी हटाया जा चुका है ।जिसे पुनः बहाल करा लिया गया और वही रवैया अपनाया जा रहा है। वहीं कोटेदार का कहना है कि ऊपर से ही राशन कम आता है और अधिकारियों को भी घूस देना पड़ता है । उक्त प्रकरण के संदर्भ में संवाददाता द्वारा जिला पूर्ति निरीक्षक से संपर्क ना होने पर क्षेत्र प्रभारी पूर्ति निरीक्षक श्री विकास सिंह जी से टेलीफोन वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है यदि आती है तो इस पर अवश्य कार्यवाही करेंगे ।
कोटेदार की बदसलूकी एवं राशन वितरण में मनमानीपूर्ण रवैए से ग्रामीणों में आक्रोश