हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
उत्तराखंड हरिद्वार। होटल सिटी पार्क में मृत अवस्था में मिली देहरादून की ब्यूटी पार्लर संचालिका की मौत की गुत्थी उलझते जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महिला की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। इस पर विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। अप पुलिस विसरा को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने की तैयारी में है। उधर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की 15 घंटे की फुटेज खंगालने में जुटी है। ताकि आरोपी कॉन्स्टेबल दीपक चौहान की भूमिका को लेकर तस्वीर साफ हो सके। रविवार सुबह ऋषि कुल क्षेत्र के होटल सिटी पार्क में देहरादून निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका का शव मिला था। महिला को शनिवार शाम सीओ सिटी कार्यालय में तैनात कॉन्स्टेबल दीपक चौहान होटल लेकर पहुंचा था। बकायदा महिला को अपनी पत्नी बताते हुए रजिस्टर में एंट्री की थी। देर शाम पुलिस ने मृतका के रिश्ते के भाई की तहरीर पर कॉन्स्टेबल दीपक चौहान और उसके साथी के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इधर सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ खाने से मौत की बात सामने आने पर गुत्थी उलझ गई है। अब विसरा जांच में वजह सामने आ सकेगी। वहीं पुलिस शनिवार रात 8:00 बजे से अगले 15 घंटों की सीसीटीवी फुटेज देखने में जुटी है। इससे यह साफ होगा कि आखिर सिपाही कब होटल आया और कब गया था। फिर आखरी में दरवाजा खोलते वक्त कौन-कौन मौजूद था। इस मामले की जांच खुद कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी कर रहे हैं।