हरिद्वार उत्तराखंड l हरिद्वार के नशीले कैप्सूल और गोलियां बेचने के आरोपी मेडिकल स्टोर के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l आरोपी के पास से 987 कैप्सूल और 170 नशीली गोलियां बरामद हुई है l हरिद्वार में नशीली दवाइयों का कारोबार जोरों से चल रहा है l कई दिनों से पुलिस को इसकी शिकायत मिल रही थीl एसएसपी सेंथिल अबु दई कृष्ण राज एस के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात अभियान चलाया l पुलिस ने खड़खड़ी स्थित ध्रुव मेडिकल स्टोर पर छापा मारा l मेडिकल स्टोर से पुलिस को नशीले कैप्सूल और गोलियां मिली l पुलिस ने मौके से ध्रुव कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी बसंत गली खड़खड़ी हरिद्वार को गिरफ्तार किया l पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी, खड़खड़ी चौकी प्रभारी, चौकी प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल राजवीर सिंह व विनोद शामिल रहे l
हरिद्वार में नशीली दवाइयों का कारोबार जोरों पर