हरिद्वार से गंगेश कुमार की रिपोर्ट। हरिद्वार। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने जगजीतपुर चौकी प्रभारी शंभू सिंह सजवान को हटाकर कनखल थाने में अटैच कर दिया है। खड़खड़ी चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत को ज्वालापुर कोतवाली में अटैच कर दिया है। सिडकुल कोर्ट चौकी प्रभारी मनोज शर्मा को हटाकर एसआईएस में भेज दिया है। बाजार चौकी प्रभारी बहादराबाद रणजीत सिंह तोमर को बनाया है। चौकी प्रभारी तेजू पुर भगवानपुर मनोज को चौकी प्रभारी मंडावर बनाया गया है । शहजाद अली को भगवानपुर अटैच कर दिया है । बहादराबाद में तैनात दरोगा लक्ष्मण प्रसाद को चौकी प्रभारी तेजू पुर बनाया गया है । लाखन सिंह को चौकी प्रभारी जगजीतपुर, विजय प्रकाश को चौकी प्रभारी खड़खड़ी व शैलेंद्र ममगई को थाना सिडकुल और याद बिंदर बाजवा को कोर्ट चौकी प्रभारी सिडकुल बनाया है।