अम्बेडकर नगर16 जनवरी 2020l जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन टांडा के सौजन्य से ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुआ। इस दौरान एनटीपीसी टांडा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त ग्राम प्रधान मौके पर उपस्थित रहे।ग्राम प्रधान की उपस्थिति में एनटीपीसी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक विकास कार्य योजना के अंतर्गत विस्तृत चर्चा हुई।शासन के मंशा के अनुसार सामुदायिक विकास कार्य योजना के अंतर्गत गांव का विकास का कार्य होना सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है उक्त बातें अपर जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सामुदायिक विकास कार्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइमरी विद्यालय,पंचायत घर, रोड व नाले का निर्माण,सामुदायिक शौचालय के साथ-साथ जो भी मूलभूत व्यवस्था बनाए जा सके उसे जनता के बीच बनाने का कार्य प्रथम प्राथमिकता पर लेते हुए किए जाने की निर्देश दिए।उन्होंने कहा विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें।इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ने अवगत कराया कि नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन टांडा के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में 70 से अधिक सामुदायिक शौचालय, आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मत,नए सड़कों व नालियों का निर्माण, विद्युत व्यवस्था, प्राथमिक विद्यालयों का निर्माण कार्य शासन की मंशा के अनुसार प्रथम प्राथमिकता पर कराया गया है, बाकी जो कार्य अधूरे हैं उसे तत्काल पूर्ण कराने का भी भरोसा उन्होंने अपर जिलाधिकारी को दिलाया।बैठक के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधानों ने रुस्तमपुर से एनटीपीसी गेट तक लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तक अल्ट्राटेक सीमेंट के ट्रकों द्वारा अतिक्रमण का मामला अपर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए।ग्राम प्रधानों ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि एनटीपीसी द्वारा जो नए कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा है वहां पर लगभग 200 परिवार जलभराव से प्रभावित है, नए क्षेत्रों में नाली का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने ट्रकों के अतिक्रमण एवं नए बस्ती क्षेत्रों में नाली का निर्माण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी अकबरपुर अभिषेक पाठक, उप जिलाधिकारी टांडा महेंद्र पाल सिंह नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के सीजी एमo केएस राय, एजीएम एचआर मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर,राजीव त्रिपाठी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधान एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक संपन्न