हरिद्वार उत्तराखंड से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट। हरिद्वार। टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन की बैठक में संयुक्त रूप से उत्तराखंड चार धाम यात्रा के लिए संयुक्त रोटेशन बनाने की मांग उठाई है। रेलवे रोड स्थित एक होटल मैं आयोजित बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बन जाने के बाद मैक्सी, टैक्सी मोटर वाहन का हरिद्वार से उत्तराखंड चार धाम यात्रा का संयुक्त रोटेशन बनाने की मांग लगातार की जा रही है। इसको लेकर पूर्ववर्ती सरकारों ने सर्वे भी कराया था। लेकिन इस व्यवस्था को लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यदि यह व्यवस्था बनती है तो टैक्सी टैक्सी वाहन स्वामियों को अच्छा व्यापार मिलेगा और तीर्थ यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि सरकार को ऋषिकेश और अन्य क्षेत्र की तरह हरिद्वार को भी तीर्थाटन एडवेंचर के साथ बढ़ावा देना चाहिए। महामंत्री सुमित श्री कुंज ने कहा कि 4 सूत्री मांगों को लेकर 27 जनवरी को हरिद्वार के सामाजिक संगठनों की आम सभा बुलाई गई है। सभा में आगे की रणनीति का खुलासा किया जाएगा।
चार धाम यात्रा के लिए संयुक्त रोटेशन बनाए जाने की मांग।